मणिपुर भूस्खलन में 8 की मौत 70 अब भी लापात एनडीआरएफ की टीम रवाना पीएम ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

manipur landslide; मणिपुर में नई रेलवे लाइन बिछाने के रास्ते में भारी बारिश से भूस्खलन हो गया जिसके बाद कई लोग मलबे में दब गए. अब तक 8 लोगों को निकाला गया है जबकि 70 से ज्यादा लापता है.

मणिपुर भूस्खलन में 8 की मौत 70 अब भी लापात एनडीआरएफ की टीम रवाना पीएम ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
नई दिल्ली. एनडीआरएफ ने गुरुवार को कहा कि वह मणिपुर के नोनी जिले में बचाव कार्य के लिए अपनी दो टीमों को भेज रहा है जहां पर भूस्खलन से अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है, वहीं अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि यह हादसा तुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर में बुधवार की रात हुआ. अधिकारियों ने बताया कि नोनी जिले के एक रेलवे निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 70 अन्य लोग लापता हैं. पीएम मोदी ने इस घटना के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह से बातचीत की और हरसंभव मदद देने की घोषणा की. 8 शवों को निकाला गया राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रवक्ता ने बताया, बल की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही विभिन्न एजेंसियों द्वारा आठ शवों को निकाला जा चुका था जबकि 18 बचाए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल स्थानांतरित किया गया था. उन्होंने शाम छह बजकर 55 मिनट तक की जानकारी साझा करते हुए बताया, कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका हैं और उन्हें बचाने का अभियान जारी है. प्रवक्ता ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम तत्काल इंफाल के आधार शिविर से घटना स्थल पर पहुंची जबकि दो और टीम (एक नगालैंड के कोहिमा से और दूसरी असम के सिलचर से) घटना स्थल पर भेजी गई हैं और रास्ते में हैं. खोजी कुत्ते को भी लगाया गया बल ने एक खोजी कुत्ते को भी बचाव कार्य में लगाया है. एनडीआरएफ द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यह खोजी कुत्ता गीली मिट्टी को खोदकर संभावित जिंदा लोगों की तलाश कर रहा है. स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव एजेंसियां भारी अर्थमूवर (मिट्टी हटाने की मशीन) का इस्तेमाल कर रही हैं ताकि बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके.भूस्खलन के बाद भारी मलबा शिविर पर गिरा और ईजेई नदी का रास्ता बंद हो गया. इससे वहां जलाशय बन गया है और निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा उत्पन्न हो गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Landslide, Manipur, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 22:51 IST