महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में आई मामूली कमी मुंबई में 1200 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में आई मामूली कमी मुंबई में 1200 नए मामले
Maharashtra corona cases: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है. हालांकि अब भी महाराष्ट्र में गुरुवार को 3640 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,76,114 हो गयी, जबकि अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,47,925 तक पहुंच गई है.
मुंबई. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,640 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना के कारण तीन मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने बुलेटिन में कहा, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,76,114 हो गयी, जबकि अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,47,925 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,957 मामले मिले थे और सात मरीज़ों की मौत हो गई थी.
मुंबई में 1,265 नए मामले
वहीं मुंबई में गुरुवार को कोविड-19 के 1,265 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज़ की मौत हुई. बुलेटिन के मुताबिक, अहमदनगर और कोल्हापुर जिले में एक-एक मौत दर्ज़ की गई है. राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज़ की गयी. विभाग ने बताया, इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 4,432 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं,जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या बढ़कर 78,03,249 हो गई है.
राज्य में मरीज़ों के ठीक होने की दर 97.83 दर्ज़ की गई है. बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 24,940 उपचाराधीन मामले मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona, Corona news, Corona vaccine, COVID 19FIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 22:36 IST