बारिश का मौसम आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं. इस बार तो सब्जियों की कीमत गर्मियों में ही बढ़ गए थे. नौतपा के कारण ऐसी गर्मी पड़ी कि ज्यादातर फसल बर्बाद हो गए. इसका नतीजा ये हुआ कि उसी समय से सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी थी. इधर मॉनसून के आगमन के बाद मात्र पंद्रह दिन के अंदर ही कई सब्जियों की कीमत ऐसी बढ़ी कि लोगों की हालत खराब हो गई. इसमें टमाटर ने लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है.
सब्जियों का जायका बढ़ाने वाला टमाटर इस समय औकात से बाहर हो चला है. पंद्रह दिन के अंदर इसकी कीमत चालीस रुपये किलो से अस्सी रुपये हो गया है. इसके अलावा कई सीजनल सब्जियां भी लोगों को रुला रही है. आलू-प्याज, जो हर सब्जी का जायका बढ़ाने के काम आता है, इस समय आम लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. जहां आलू चालीस के पार जा चुका है, वहीं प्याज भी पचास से पच्चपन में बिक रहा है.
अभी और बढ़ेंगे दाम
फुटकर बाजार में सब्जियां की कीमत बेतहाशा बढ़ी है. इस समय टमाटर लोगों की थाली से बाहर हो गए हैं. भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राईनी ने सब्जियों की कीमत में हो रही बढ़त का कारण बारिश को बताया. उन्होंने कहा कि अमरोहा में बारिश की वजह से टमाटर खत्म हो गए हैं. ऐसे में इसे बेंगलुरु से मंगवाया जा रहा है. इस कारण टमाटर के दाम में इतनी ज्यादा वृद्धि हुई है. हालांकि, इसकी कीमत बीस जुलाई के बाद कम होने की संभावना है.
सिर्फ एक ही सब्जी हुई सस्ती
बाजार में इस समय सब्जियों की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. आलू से लेकर प्याज, करेला, मिर्च, बैगन सबकी कीमत में तेजी देखने को मिली है. हालांकि, सिर्फ एक ही सब्जी है जिसकी कीमत इस समय कम हुई है. वो है लौकी. पंद्रह दिन पहले जहां लौकी साठ रुपए किलो बिक रही थी, वहीं अब इसकी कीमत चालीस हो गई है. ऐसे में ज्यादातर लोगों के लिए इस समय लौकी ही हरी सब्जी में एक ऑप्शन बना हुआ है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Vegetable prices, Weird newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 10:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed