IAS मनोज कुमार बने यूपी के नए मुख्य सचिव निभा चुके हैं कई बड़ी जिम्मेदारियां

UP News: यूपी के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति हो गई है. 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. वह नो

IAS मनोज कुमार बने यूपी के नए मुख्य सचिव निभा चुके हैं कई बड़ी जिम्मेदारियां
लखनऊः उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आयी है. अब यूपी के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति हो गई है. 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल हुआ है. आईएएस मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. रविवार को दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में अब उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है. उनका कार्यकाल खत्म होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने का फैसला किया है. यह भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी वाले छाता, बरसाती रखें तैयार, 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. वह आज दोपहर बाद मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे. मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे. बता दें कि दिसंबर 2021 में दुर्गा शंकर मिश्रा को रिटायर्ड होने से ठीक पहले सेवा विस्तार दिया गया था. इसके बाद साल 2022 में फिर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. फिर साल 2023 दिसंबर में कार्यकाल खत्म होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव नजदीक होने के चलते तीसरी बार छह महीने का सेवा विस्तार किया गया. हालांकि अब चौथी बार उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया है. अब आईएएस मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है. वह मूल रूप से झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हैं. वह कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वह गौतमबुद्ध नगर कलेक्टर भी रह चुके हैं. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. प्रदेश सरकार की कई योजनाओं की जमीनी स्तर पर उतारने में मनोज कुमार सिंह की मुख्य भूमिका रहे है. यही वजह है कि उन्हें अब यूपी मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. Tags: Lucknow news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 11:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed