बागवानी हो या खेतीइस छोटी मशीन से 600ML डीजल में 3 बीघा खेत की होगी जुताई
बागवानी हो या खेतीइस छोटी मशीन से 600ML डीजल में 3 बीघा खेत की होगी जुताई
पहले किसान बैलों की जोड़ी से खेती करते थे लेकिन ट्रैक्टर और कई आधुनिक कृषि यंत्र आने के बाद किसानों को बहुत आसानी हो गई. अब छोटे किसानों के लिए भी बहुत से आधुनिक कृषि यंत्र आ गए हैं. जिनसे खेती करना बेहद आसान हो गया है. इन सब में एक खास यंत्र है टिलर, जो बागवानी और गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए बेहद उपयोगी है.