ये मुर्गी देती है 300 अंडे! एक साल में हो सकते हैं मालामाल 4KG तक बनेगा मीट
रोड आइलैंड रेड मुर्गी के पंख गहरे लाल या काले होते हैं, चोंच लाल रंग की होती है, और आंखें लाल-भूरी होती हैं. इसके सिर की कलंगी भी चमकीली लाल होती है, जबकि पैर और टांगे पीले रंग की होती हैं, जो इसे अन्य नस्लों से अलग बनाती हैं.
