कनकउआ-मोथा की टेंशन खत्म धान रोपाई के इतने दिन बाद इस दवा का करें छिड़काव

धान की फसल में लगने वाले प्रमुख खरपतवार में मोथा भी है. यह खरपतवार फसल के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. यह एक ऐसा खरपतवार है जो फसल को पूरी तरीके से बर्बाद कर देता है. तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं धान की फसल में होने वाले खरपतवार मोथा और इससे नियंत्रण के क्या उपाय हैं?

कनकउआ-मोथा की टेंशन खत्म धान रोपाई के इतने दिन बाद इस दवा का करें छिड़काव