गेहूं-धान छोड़कर इस फसल की कर रहे खेती 1 एकड़ खेत से 4 लाख मुनाफा

यूपी में ज्यादातर किसान पारंपरिक खेती से हटकर नई-नई फसलों की तरफ रुख कर रहे हैं. इसमें उन्हें अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है. पहले जहां किसान ज्यादातर सिर्फ धान, गेहूं और सरसों की खेती किया करते थे. तो अब वहीं किसान घरों में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग चीजों की खेती कर रहे हैं. (रिपोर्टः संजय यादव)

गेहूं-धान छोड़कर इस फसल की कर रहे खेती 1 एकड़ खेत से 4 लाख मुनाफा