फसल है या ATM!कम पानी में भी हो जाती है खेती सरकार भी दे रही 50% अनुदान

प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए किसानों को परंपरागत से हटकर अलग खेती करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है. उत्तर प्रदेश के विंध्यक्षेत्र के किसान खजूर की खेती करके आत्मनिर्भर बनेंगे. डीएम प्रियंका निरंजन की कवायद के बाद किसानों ने खजूर की खेती शुरू कर दी गई है. शासन की मदद से किसानों को पौधा उपलब्ध कराया गया है.

फसल है या ATM!कम पानी में भी हो जाती है खेती सरकार भी दे रही 50% अनुदान