1 बीघा खेतलाखों में मुनाफा यूपी का किसान ताइवानी अमरूद की खेती से मालामाल
किसान अब पारंपरिक फसलों की खेती में कम होते मुनाफे को देखते हुए फलों की बागवानी वाली फसलों की तरफ रुख करने लगे हैं. क्योंकि बाजार में अमरूदों की काफी डिमांड रहती है. ताइवानी अमरूद ऐसी ही एक किस्म है, जिसकी खेती करके किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.
