फसल है या ATM किसान इस चीज की करें खेती 5 गुना मुनाफा होना तय
फसल है या ATM किसान इस चीज की करें खेती 5 गुना मुनाफा होना तय
कनौज में किसान अपनी पारंपरिक खेती के अलावा कुछ सब्जियों की खेती कर कम लागत में कई गुना ज्यादा लाभ कमा रहे हैं. सलेमपुर तारा बांगर के राम प्रकाश ने घुइया की खेती 2 बीघे में की जिससे उन्हें लागत का करीब 3 गुना लाभ हुआ. वहीं अगर रेट अच्छा रहा तो किसान को इसमें कई गुना और लाभ मिल सकता है. किसान हर साल घुइयां की खेती करता है. ये खेती पहले गंगा के किनारे के क्षेत्र में होती थी. इस साल ग्रामीण क्षेत्र में इसकी खेती की शुरुआत की गई है.