पेशे से वकील खेती-किसानी में भी सक्रिय 105 एकड़ में करते हैं फलों की खेती
पेशे से वकील खेती-किसानी में भी सक्रिय 105 एकड़ में करते हैं फलों की खेती
महाराजगंज. उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला अपने उपज क्षमता के लिए जाना जाता है. ग्रामीण परिवेश होने की वजह से जिले में ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हैं. इनमें से अधिकतर पारंपरिक खेती करते हैं और कुछ खेती के साथ नया प्रयोग भी करते हैं. जिले के बैठवलिया के रहने वाले शशिभूषण गुप्त 105 एकड़ की भूमि में केला और गन्ना की खेती कर रहे हैं. पेशे से वकील होने के साथ-साथ ही कृषि के क्षेत्र में भी सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं.