कंगना रनौत को हराने के लिए कांग्रेस ने बहाए पैसे SP ने किस पर खर्च किए ज्यादा
कंगना रनौत को हराने के लिए कांग्रेस ने बहाए पैसे SP ने किस पर खर्च किए ज्यादा
Lok Sabha Elections Expenditure: चुनाव आयोग को सभी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में किए गए खर्च का ब्योरा सौंप दिया है. इसमें कई तरह की रोचक जानकारियां सामने आई हैं. कांग्रेस ने कंगना रनौत को हराने के लिए उनकी सीट पर अपने उम्मीदवार के लिए सबसे ज्यादा रकम खर्च की है.
नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग के सामने पेश की गई जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने कंगना रनौत को हराने में सबसे ज्यादा रकम खर्च की है. जबकि सपा ने अखिलेश से ज्यादा डिंपल के प्रचार पर खर्च किया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक वायनाड और रायबरेली में राहुल गांधी के प्रचार पर 70-70 लाख रुपये खर्च किए गए. जबकि मंडी में कंगना रनौत को हराने के लिए उसने अपने उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के प्रचार पर 87 लाख रुपये खर्च किए. लेकिन कांग्रेस की यह पूरी कोशिश बेकार चली गई और कंगना रनौत बड़े भारी अंतर से मंडी से चुनाव जीतने में सफल रहीं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से जीते और रायबरेली सीट पर कब्जा बरकरार रखा. उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अब वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी. वहीं हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की रनौत से करीब 75,000 वोटों से हार गए. कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल के चुनाव प्रचार पर भी 70 लाख रुपये खर्च किए.
चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी में डिंपल यादव के चुनाव पर सबसे अधिक 72.15 लाख रुपये खर्च किए. जबकि कन्नौज से पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के चुनाव पर 60 लाख रुपये खर्च किए गए. ये सारी जानकारी इन पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग के सामने पेश किए गए लोकसभा चुनाव के चुनाव पर खर्च के ब्योरे में सामने आई है. इससे यह भी पता चला कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने हैदराबाद से उनके चुनाव पर 52 लाख रुपये खर्च किए.
हरा गमछा नहीं हरी टोपी और बैच, ‘लफुआ कल्चर’ से पीछा छुड़ा रहे तेजस्वी, क्या बदलेगी आरजेडी की छवि?
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताया कि उसने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में अपने 48 उम्मीदवारों पर हर एक पर 75 लाख रुपये खर्च किए हैं. उसने लोकसभा चुनाव में कुल 36 करोड़ रुपये खर्च किए. अकाली दल ने बताया कि उसने बठिंडा से हरसिमरत बादल के चुनाव पर 60 लाख रुपये खर्च किए. सभी पार्टियों को चुनाव आयोग के सामने अपने खर्च की घोषणा करनी होती है. जिसमें विभिन्न सीटों पर उम्मीदवारों के प्रचार पर पार्टी द्वारा खर्च की गई रकम भी शामिल होती है.
Tags: Akhilesh yadav, Kangana Ranaut, Kangana ranaut news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed