जेठ की दोपहरी में कूलर उगलने लगता है आग ठंडी हवा पाने के लिए करें देशी उपाय

Summer Tips: गर्मी में तीखी धूप और हवा में घुली तपिश हर किसी को बेहाल कर रही है. ऐसे में पंखे तो दूर कूलर भी गर्म हवा फेंक रहे हैं. इससे राहत दिलाने में 1 देशी उपाय आपके काम आ सकता है. इस ट्रिक को करने के लिए मात्र 2 चीजों की जरूरत होगी. इसके बाद आपका कूलर एसी की तरह कमरे को ठंडा कर सकता है. आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में-

जेठ की दोपहरी में कूलर उगलने लगता है आग ठंडी हवा पाने के लिए करें देशी उपाय
Summer Tips: ज्येष्ठ माह आते-आते गर्मी अपने पूरे सितम पर है. दिन निकलते ही तीखी धूप और हवा में घुली तपिश हर किसी को बेहाल कर रही है. ऐसे में पंखे तो दूर कूलर भी गर्म हवा फेंक रहे हैं. इससे लोगों का सोना-जागना सब बेकार हो रहा है. हालांकि, इससे बचने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी राहत नहीं मिलती है. ऐसे में 1 देशी उपाय आपके काम आ सकता है. इस ट्रिक को करने के लिए मात्र 2 चीजों की जरूरत होगी. इसके बाद आपका कूलर एसी की तरह कमरे को ठंडा कर सकता है. आइए जानते हैं कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए देशी उपाय- ये 2 चीजें कूलर की हवा में घोलेंगी ठंडक इस आर्टिकल के माध्यम से हम जो 2 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं वो बहुत ही आसान हैं. इसके लिए न तो आपको कोई एक्सट्रा मेहनत करनी है और न ही अधिक पैसे लगाने हैं. ये हर घर में बहुत आसानी से मिलने वाली चीजें हैं. इसमें पहली है चीज ‘नमक’ और दूसरी ‘बर्फ’. इन दोनों का कांबिनेशन कूलर की हवा को कूल करने में मदद कर सकता है. नमक-बर्फ यूज करने से तापमान में आती कमी कूलर से आने वाली गर्म हवा को ठंडा करने के लिए नमक और बर्फ लेना होगा. इसके बाद इन दोनों की चीजों को एकसाथ मिलाकर किसी बर्तन में कूलर में रखना है. हालांकि, इन दोनों चीजों को उचित मात्रा में ही रखें. ऐसा करने से तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. बॉयलिंग पॉइंट बढ़ने से जल्दी नहीं पिघलती बर्फ सामान्यता लोग कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए सिर्फ बर्फ डालते हैं. इससे वह तेजी से पिघलकर समाप्त हो जाती है. इससे कुछ देर बाद फिर गर्म हवा आने लगती है. लेकिन, यदि आप बर्फ के साथ नमक मिला देंगे तो आइस का बॉयलिंग पॉइंट बढ़ जाएगा. इससे बर्फ लंबे समय तक नहीं पिघलती है और कूलर से ठंडी हवा आती रहेगी. आइसक्रीम बेचने वाले भी करते हैं दोनों चीजें यूज बर्फ के साथ नमक मिलाने से तापमान में गिरावट होती है, इसलिए आइसक्रीम बेचने वाले भी अपने बॉक्स में बर्फ में नमक डालकर रखते हैं. बर्फ में नमक मिलाने के पीछे एक ही कारण कि उसका बॉयलिंग पॉइंट बढ़ जाता है, जिससे बर्फ तेजी से नहीं पिघलती है. ये भी पढ़ें:  खाने और सोने के बीच कितना होना चाहिए गैप, 99% लोगों में होती है कंफ्यूजन, डाइटिशियन से जानें सही बात ये भी पढ़ें:  दोपहर में क्यों आती है ज्यादा नींद? 99% लोगों में होती है कंफ्यूजन, एक्सपर्ट से जानें कारण और दिनभर चुस्‍त रहने के तरीके Tags: Lifestyle, Tips and Tricks, Water CoolerFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 08:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed