क्या महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा और जल्दी चढ़ता है नशा जानें सबकुुछ
क्या महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा और जल्दी चढ़ता है नशा जानें सबकुुछ
Sharab Ka Nasha: नए साल के जश्न में खूब शराब बिके और परोसे गए. इस जश्न में हर क्लास के लोगों ने जमकर शराब पी. लेकिन इस बार के नए साल के जश्न में Gen-Z खासकर लड़कियों ने विशेषतौर पर जाम से जाम टकराया. सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, उससे लग रहा है कि पुरुष के मुकाबले महिलाओं पर भी अब शराब का नशा बढ-चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुरुष और महिला अगर बराबर मात्रा में शराब पीते या बराबर पैग लेते हैं, तो किस पर नशा जल्दी और पहले चढ़ता है? जानिए वैज्ञानिक रिसर्च और डॉक्टरों की राय जो बताता है कि पार्टी में सबसे पहले कौन झूमता और किसको ज्यादा नुकसान होता है?