क्या आपको पता है कि शरीर में कैसे बनता है खून कैसे रग-रग तक पहुंचता है Blood
क्या आपको पता है कि शरीर में कैसे बनता है खून कैसे रग-रग तक पहुंचता है Blood
How Blood Form: क्या आपको पता है कि आपके शरीर में खून कैसे बनता है. शरीर में 96 हजार किलोमीटर की खून की नलियों से गुजरते हुए यह शरीर के कतरे-कतरे तक पहुंचता है. इसलिए यह कहानी बेहद दिलचस्प है.
How Blood Form: क्या आप खून के बिना जिंदगी की कल्पना कर सकते हैं. नहीं न, तो क्या आपको पता है खून आपके शरीर में कैसे बनता है और आपके शरीर में खून का काम क्या है. खून शरीर के किस हिस्से में बनता है. दरअसल, हर वयस्क इंसान के शरीर में करीब 5 लीटर खून हमेशा मौजूद रहता है. यही खून शरीर की 96 हजार किलोमीटर रक्त नलिकाओं, शिराओं और धमनियों के माध्यम से शरीर के कतरे-कतरे तक भोजन, ऑक्सीजन आदि पहुंचाता है और वहां से गंदी चीजों को बाहर निकाल कर फेंक देता है. इसी से आप समझ सकते हैं अगर शरीर में खून न हो तो किसी का सांस लेना दूभर हो सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि शरीर में खून बनने की दिलचस्प कहानी.
कैसे बनता है खून
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक हमारे शरीर में हर पल खून की अरबों कोशिकाएं बनती है और अरबों कोशिकाएं मर जाती है. खून की ये कोशिकाएं बोन मैरो में बनती है. बोन मैरो हड्डियों के बीच में बेहद मुलायम और स्पंजी हिस्सा है. बोन मैरो के इसी हिस्से से शरीर का लगभग 95 प्रतिशत खून बनता है. इनमें पेल्विक बोन, ब्रेस्ट बोन और स्पाइन बोन में सबसे ज्यादा खून बनता है. बोन मैरो के इसी स्पंजी भाग में स्टेम सेल्स मौजूद रहते हैं. ये स्टेम सेल्स जब मैच्योर्ड हो जाते हैं तो ये कई तरह के सेल्स में विकसित हो जाते हैं. इन्हीं सेल्स में लाल रक्त कोशिकाएं यानी (RBC), श्वेत रक्ति कोशिकाएं (WBC) और प्लेटलेट्स (Platelets) भी होते हैं. यही तीनों चीजें मिलकर शरीर को खून बनता है और रग-रग में दौड़ता है. जो स्टेम सेल अभी मेच्योर्ड नहीं होता है उसे ब्लास्ट कहा जाता हैं. ये बाद में इसी तरह से खून की कोशिकाओं में विकसित होते रहते हैं. पेट में जब बच्चा पल रहा होता है तब यह स्प्लीन और लिवर में खून बनता है.
खून का काम क्या है
खून का एक नहीं कई काम है. खून आपके शरीर की एक-एक कोशिकाओं तक 96 हजार किलोमीटर की आर्टरीज, वेंस और कैपिलरिज के माध्यम से जुड़ा हुआ है. आप जब भोजन करते हैं तो इससे पोषक तत्व छनकर प्रत्येक कोशिकाओं तक पहुंचता है. इसके साथ ही यह आपके फेफड़े से ऑक्सीजन को पकड़कर इन कोशिकाओं तक पहुंचाता है. इसके बाद सभी हार्मोन, विटामिन, एंटीबॉडी, इलेक्ट्रोलाइट आदि तत्वों को वहां तक पहुंचाता है. इतना ही नहीं खून की कोशिकाओं हीट को भी पकड़कर इधर से उधर करता है. वहीं कोशिकाओं से वेस्ट मैटेरियल और कार्बनडायऑक्साइड को शरीर से बाहर भी करता है.
कितने तरह के होते हैं खून
खून मुख्य रूप से दो हिस्सों में बंटा हुआ है. प्लाज्मा और प्लेटलेट्स. प्लाज्मा में रेड ब्लड सेल्स और व्हाइट बेल्ड सेल्स होते हैं. व्हाइट ब्लड सेल्स में लिंफोसाइट्स, मोनोसाइट्स, एस्नोफिल्स, बेसोफिल्स और न्यूट्रोफिल्स होते हैं. इसके अलावा दूसरा है प्लेटलेट्स है जो ब्लीडिंग को कंट्रोल करता है.
इसे भी पढ़ें-बहुत जालिम है अच्छा समझे जाने वाले ये 3 फूड, खाली पेट खा लिए तो सेहत का हो सकता है बेड़ा गर्क, डायबिटीज वालों के लिए तो जहर
इसे भी पढ़ें-2 इन 1 है यह दवा, वजन कम करने के साथ-साथ हार्ट अटैक का खतरा भी कर सकती है कम, रिसर्च में साबित हुई बात
Tags: Health, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 11:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed