किस बीमारी में पैर दर्द के साथ तलवों में होने लगती है जलन जानें 4 बड़े कारण
किस बीमारी में पैर दर्द के साथ तलवों में होने लगती है जलन जानें 4 बड़े कारण
Burning Sensation In Feet: पैरों में जलन की समस्या यूं तो मामूली हो सकती है, लेकिन ये परेशानी बार-बार हो तो इग्नोर करने से बचना चाहिए. दरअसल, लोगों को डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी किसी परेशानी की वजह से तलवों में जलन की समस्या हो सकती है. आइए जानते हैं तलवों में जलन की समस्या के कारण-
Burning Sensation In Feet: गर्मियां अपने साथ तमाम बीमारियों को लेकर आती है. इसमें कई तो ऐसी हैं, जो लगती तो मामूली हैं, लेकिन अनदेखी भारी पड़ सकती है. पैरों में दर्द और तलवों में जलन इनमें से एक है. जी हां, पैरों में जलन की समस्या यूं तो मामूली हो सकती है, लेकिन ये परेशानी बार-बार हो तो इग्नोर करने से बचना चाहिए. वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों को डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी किसी परेशानी की वजह से तलवों में जलन की समस्या हो सकती है. ऐसे में, यदि आप बार-बार तलवों में जलन की समस्या हो रही है तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए. आइए जानते हैं तलवों में जलन की समस्या के कारण-
पैर दर्द के साथ तलवों में जलन के मुख्य कारण
विटामिन की कमी: पैरों में दर्द के साथ तलवों में जलन के कई कारण हो सकते हैं. विटामिन बी12 और बी6 की कमी इनमें से एक है. बता दें कि, जब शरीर को सही पोषण नहीं मिल पाते हैं तो विटामिन बी12, बी6 की कमी हो जाती है. इससे मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है, जोकि तलवों में दर्द और जलन का कारण बन सकता है.
थायराइड: कई बार थायराइड ग्लैंड से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण भी तलवों में भी जलन की समस्या हो सकती है. दरअसल, जब थायराइड का लेवल घटता है तो पैरों में झुनझुनी और जलन महसूस हो सकती है. ऐसे में इसे इग्नोर करने के वजाय डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
हाई ब्लड शुगर: डायबिटीज के मरीजों को भी बार-बार झुनझुनी और तलवों में जलन की समस्या महसूस हो सकती है. जब शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो इससे नसें अंदर से कमजोर होने लगती हैं. इससे नर्व्स तक ऑक्सीजन की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पाती और ऐसे में तलवों में जलन की समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें: होंठों का रंग क्यों पड़ जाता है काला? कोई बीमारी या हमारी गलत आदतें, 99% लोग होते हैं कंफ्यूज, यहां जानें सच्चाई
ये भी पढ़ें: दोपहर में क्यों आती है ज्यादा नींद? 99% लोगों में होती है कंफ्यूजन, एक्सपर्ट से जानें कारण और दिनभर चुस्त रहने के तरीके
किडनी की समस्या: जब किडनी ठीक से काम नहीं कर रही होती है, तो शरीर में तरल और अपशिष्ट पदार्थ जमा हो सकते हैं, जो तंत्रिकाओं को क्षति पहुंचा सकते हैं. इसलिए जब आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही होती है, तो आपके हाथ और पैर में झुनझुनी हो सकती है. इसके अलावा, शराब का अधिक सेवन, एचआईवी/एड्स आदि का भी कारण हो सकता है.
Tags: Health benefit, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 10:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed