आंखों का ऑपरेशन कहां कराएं घर के पास कौन सा आई हॉस्पिटल है बस एक क्लिक पर

एम्स नई दिल्ली के आरपी सेंटर ने इंडिया विजन एटलस बनाया है, जिसमें देशभर में मौजूद 7901 आई केयर सेंटर्स और आंखों के अस्‍पतालों की पूरी जानकारी दी गई है. इसमें न केवल घर के नजदीक आंखों के अस्‍पताल की जानकारी म‍िलेगी बल्‍क‍ि उस अस्‍पताल में मोत‍ियाब‍िंद, ग्‍लूकोमा, स्‍क्‍व‍िंट या अन्‍य र‍िफ्रेक्‍ट‍िव एरर के इलाज की व्‍यवस्‍था है या नहीं, इसकी भी जानकारी स‍िर्फ एक क्‍ल‍िक पर म‍िल जाएगी. इसमें अस्‍पतालों का पूरा नक्‍शा भी द‍िया गया है.

आंखों का ऑपरेशन कहां कराएं घर के पास कौन सा आई हॉस्पिटल है बस एक क्लिक पर