सिगरेट-बीड़ी छुड़वाएगा एम्‍स खुल गया स्‍पेशल क्लीनिक ऐसे मिलेगा इलाज

एम्‍स नई दिल्‍ली में तंबाकू सेवन उपचार क्‍लीनिक खोला गया है. जिसमें सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, खैनी, गुटखा की लत से जूझ रहे लोगों को इलाज दिया जाएगा और इस लत को हमेशा के लिए छुड़वाया जाएगा.

सिगरेट-बीड़ी छुड़वाएगा एम्‍स खुल गया स्‍पेशल क्लीनिक ऐसे मिलेगा इलाज
ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्‍ली मरीजों की गंभीर बीमारियों के इलाज के साथ-साथ अब तंबाकू या तंबाकू प्रोडक्‍ट जैसे बीड़ी, सिगरेट आदि की लत भी छुड़वाएगा. तंबाकू उत्‍पादों के इस्‍तेमाल से कैंसर जैसी बीमारियों को न्‍यौता दे रहे लोगों के लिए एम्‍स में स्‍पेशल क्‍लीनिक खोला गया है, जहां लोग अपनी इन बुरी आदतों से हमेशा के लिए छुट्टी पा सकेंगे. एम्‍स के नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर और पल्‍मोनरी, क्रिटिकल एंड स्‍लीप मेडिसिन की ओर से मंगलवार को टोबेको सीसेशन क्‍लीनिक (TCC) खोला गया है. इस क्‍लीनिक में जो लोग तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा आदि की लत से जूझ रहे हैं और इन्‍हें छोड़ना चाहते हैं, उनकी यहां न केवल काउंसलिंग होगी बल्कि उन्‍हें दवाएं देकर पूरा इलाज भी किया जाएगा. ये भी पढ़ें  दिल्‍ली के अस्‍पताल में मंकीपॉक्‍स का मरीज लेकिन घबराने से पहले जान लें कितना खतरनाक है वायरस लंबे समय से एम्‍स में टोबेको फ्री एम्‍स अभियान भी चलाया जा रहा था. वहीं अब सिर्फ एम्‍स ही नहीं बल्कि देशभर में तंबाकू की लत से जूझ रहे लोगों को इससे मुक्‍त करने के लिए अब एम्‍स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास के द्वारा नई राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में पल्‍मोनरी मेडिसिन ओपीडी के ए विंग में 5 वें फ्लोर पर इस क्‍लीनिक को खोला गया है. हर मंगलवार लगेगी ओपीडी टोबेको फ्री एम्‍स अभियान के संचालक रहे एम्‍स के कार्डियोवैस्‍कुलर रेडियोलॉजी एंड एंडोवैस्‍कुलर इंटरवेंशन डिपार्टमेंट में असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह माल्‍ही ने बताया कि इस क्‍लीनिक में हर मंगलवार को ओपीडी लगेगी. इसके लिए सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक रजिस्‍ट्रेशन कराया जा सकेगा. फिलहाल क्‍लीनिक के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है, इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा. ऐसे मिलेगा इलाज डॉ. माल्‍ही ने बताया कि मरीजों को इस विशेष क्‍लीनिक में सबसे पहले काउंसलिंग दी जाएगी. इस काउंसलिंग सत्र में मरीजों को पहले तंबाकू, सिगरेट या बीड़ी को छोड़ने के लिए समझाया जाएगा. इसके बाद उन्‍हें मेडिकेशन भी दी जाएगी. अगर जरूरत पड़ती है तो मरीजों को भर्ती भी किया जा सकेगा. देशभर से आ सकेंगे मरीज डॉ. कहते हैं कि अभी तक एम्‍स के अंदर ही तंबाकू मुक्‍त अभियान चलाकर एम्‍स को तंबाकू फ्री करने की कोशिश हो रही थी, इसका सकारात्‍मक परिणाम भी सामने आया था, जब काउंसलिंग से ही बहुत सारे लोगों को फायदा हुआ था लेकिन अब देशभर के लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी. ये भी पढ़ें  बादाम भिगोकर छिलका उतारें या ऐसे ही खा लें? हर उम्र के लिए अलग हैं फायदे-नुकसान, डॉ. मनीषा बता रहीं सही तरीका Tags: Aiims delhi, Foreign Cigarettes, Tobacco BanFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 19:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed