10 फाइटर जेट्स डिलीवर नहीं कर पा रहा HAL वायुसेना चीफ की फटकार के बाद भी देरी

Tejas News: भारतीय एयरफोर्स फाइटर और ट्रेनिंग जेट की कमी से जूझ रही है. सेना अपनी फ्लीट को भरने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपये का सौदा किया था, मगर HAL वादे के मुताबिक 2025-2026 फाइनेंसियल इयर के अंत तक 10 फाइटर जेट और 12 ट्रेनिंग जेट की जगह 5 और 3 जेट्स डिलिवर करने की तैयारी में है. एचएएल की इस लेट लतीफी की वजह से ही इसी साल के शुरूआत में एयर फोर्स चीफ एपी सिंह ने फटकार लगाई थी.

10 फाइटर जेट्स डिलीवर नहीं कर पा रहा HAL वायुसेना चीफ की फटकार के बाद भी देरी