हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसमशिमला में झमाझम बारिश जानें कब होगी मॉनसून की विदाई
हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसमशिमला में झमाझम बारिश जानें कब होगी मॉनसून की विदाई
Monsoon Rain in Himachal: इस वर्ष सितम्बर माह में ही मानसून हिमाचल से रुखसत हो जाएगा. पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को मॉनसून की विदाई हुई थी, लेकिन इस वर्ष 24 सितम्बर को विदा होने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदेश में ठंड का प्रकोप समय से पहले देखने को मिलेगा.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदला है. राजधानी शिमला में शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ है. दरअसल, पिछले कुछ समय से मॉनसून धीमा पड़ गया था, जिसमें अब गति देखने को मिली है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि, कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. शिमला में मौसम विभाग के पूर्वानुमान का असर देखने को मिला है. शुक्रवार देर रात से ही बादल छाए हुए थे और शनिवार सुबह बारिश भी शुरू हो गई. इस महीने के तीसरे हफ्ते में ही मानसून की विदाई होनी है. ऐसे में 16-17 को भी बारिश की संभावना है. इस वर्ष मानसून के दौरान शिमला में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. मॉनसून जल्दी जाने की वजह से प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस साल जल्दी ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी.
मौसम वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि आगामी दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन दो दिन 10 और 11 सितम्बर को मौसम खराब बना रहेगा. उसके बाद मौसम साफ रहेगा. 16-17 सितम्बर को फिर से एक बार मौसम बिगड़ेगा, जिसका पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, उन्होंने ये भी कहा कि इस वर्ष सितम्बर माह में ही मानसून हिमाचल से रुखसत हो जाएगा. पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को मॉनसून की विदाई हुई थी, लेकिन इस वर्ष 24 सितम्बर को विदा होने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदेश में ठंड का प्रकोप समय से पहले देखने को मिलेगा.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक मॉनसून सीजन के दौरान 322 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. मौतों के आंकड़ें में सड़क हादसे भी शामिल हैं. लगातार बारिश से सूबे में जमकर कहर बरपा है. हाल ही में केंद्रीय टीम भी नुकसान के आंकलन के लिए हिमाचल पहुंची थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Monsoon Session, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 12:20 IST