मंडी में नई यूनिवर्सिटी का उद्घाटन उधर एचपीयू में पढ़ाई बंद धरने पर शिक्षक

HPU Teachers Protest: मंडी में सीएम जय राम ठाकुर ने मंगलवार को ही सरदार पटेल विश्वविद्यालय के 16.18 करोड़ रुपये की लागत के निर्मित दो खण्डों का लोकार्पण किया. लोकापर्ण को लेकर आयोजित समारोह में सीएम ने घोषणा की है कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के अध्यापकों को संशोधित यूजीसी वेतनमान दिया जाएगा और इस सन्दर्भ में एक माह के भीतर अधिसूचना जारी की जाएगी.

मंडी में नई यूनिवर्सिटी का उद्घाटन उधर एचपीयू में पढ़ाई बंद धरने पर शिक्षक
शिमला. हिमाचल के मंडी जिले में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया तो वहीं दूसरी और राजधानी शिमला में प्रदेश के पुराने विवि एचपीयू में शिक्षक पढ़ाना छोड़ धऱने पर बैठ गए. यूजीसी के नए वेतनमान लागू करने की मांग पर बीते करीब एक महीने से एचपीयू समेत महाविद्यालयों के शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.  मांग पूरी न होने विरोध में शिक्षकों ने अब पूर्ण शिक्षा बंद करने का एलान किया है. शिक्षकों ने सभी तरह की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी स्थगित कर दी है. शिक्षकों ने एलान किया है कि एचपीयू में अब कोई पढ़ाई नहीं होगी. शिक्षकों ने अकादमिक कार्यों का भी शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के महाविद्यालयों में भी 5 जुलाई से शिक्षा बंद का एलान किया गया है. एचपीयू में शिक्षकों हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी टीचर्स यूनियन के बैनर तले ने वीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया. शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शिक्षक यूनियनों की ओर से बनाई गई संयुक्त संघर्ष समिति के महासचिव डॉ. जोगेंद्र सकलानी, अध्यक्ष डॉ. वीके शिवराम ने प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि यूजीसी वेतनमान को लेकर सरकार की ओर से गठित कमेटी केवल समय बर्बाद करने के लिए बनाई गई है. कमेटी गठित करने का कोई औचित्य नहीं है. शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते मांग को पूरा नहीं किया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा, जब तक मांगें नहीं मानी जाती, तब तक इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि मंडी में सीएम जय राम ठाकुर ने मंगलवार को ही सरदार पटेल विश्वविद्यालय के 16.18 करोड़ रुपये की लागत के निर्मित दो खण्डों का लोकार्पण किया. लोकापर्ण को लेकर आयोजित समारोह में सीएम ने घोषणा की है कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के अध्यापकों को संशोधित यूजीसी वेतनमान दिया जाएगा और इस सन्दर्भ में एक माह के भीतर अधिसूचना जारी की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal Government, Himachal news, Shimla policeFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 07:56 IST