अब कांगड़ा पुलिस की गुंडई 2 पुलिसवालों ने पूर्व प्रधान-टैक्सी चालक को पीटा
अब कांगड़ा पुलिस की गुंडई 2 पुलिसवालों ने पूर्व प्रधान-टैक्सी चालक को पीटा
हिमाचल प्रदेश की पुलिस इन दिनों विवादों में चल रही है. चंबा में दो पुलिस कर्मियों पर मर्डर के चार्ज लगे हैं. वहीं, अब देहरा में 2 पुलिसकर्मी ने अपनी ट्रांसफर का गुस्सा पूर्व प्रधान और टैक्सी चालक पर फोड़ा और जानलेवा हमला कर दिया.
देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और विधायक कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र देहरा में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. यहां पर एक पुलिसकर्मी ने अपनी ट्रांसफर से नाराज होकर अपने साथी के साथ मिलकर ढलियारा बाजार में दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ितों में पूर्व प्रधान जरनैल सिंह (पम्मा) और एक टैक्सी चालक सतीश ठाकुर शामिल हैं. गौरतलब है कि साल के पहले ही दिन चंबा के बनीखेत में भी पुलिस कर्मियों पर एक होटल मैनेजर की हत्या के आरोप लगे थे. लेकिन अब साल के दूसरे दिन एक कांगड़ा के ढलियारा बाजार में 2 पुलिसवालों की गुंडागर्दी देखने को मिली.
घटना उस समय हुई जब पूर्व प्रधान जरनैल सिंह अपनी रेडीमेड कपड़ों की दुकान में बैठे थे. आरोप है कि पुलिसकर्मी प्रवीण धीमान और उसके दोस्त मनदीप कुमार ने दुकान में घुसकर जरनैल सिंह पर हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद हमलावरों ने बाजार में एक दुकान पर बैठे टैक्सी चालक सतीश ठाकुर पर भी हमला किया.सतीश पर हुए हमले के बाद बाजार में दहशत का माहौल फैल गया. हमला करने के बाद दोनों आरोपी गाड़ी में फरार हो गए.
क्यों किया गया हमला
बताया जा रहा है कि प्रवीण धीमान कांगड़ा जिले में ही पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और उसका हाल ही शिमला के लिए ट्रांसफर किया गया है. हमलावर पुलिस कर्मी को इन दोनों पर ट्रांसफर करवाने का शक था. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पूर्व प्रधान जरनैल सिंह और टैक्सी चालक सतीश ठाकुर ने न्याय की गुहार लगाई है.स्थानीय लोग भी इस घटना से आक्रोशित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घायल टैक्सी चालक सतीश ठाकुर के भाई सुरजीत ने कहा कि हमलावरों ने उसके भाई को डंडों और तेजधार हथियार से से हमला कर दिया. ये लोग अगर कोई बात थी तो बैठकर कर सकते थे. पुलिस कर्मी और उसके दोस्त ने हमला किया है और एक तीसरा व्यक्ति गाड़ी लेकर खड़ा था. बाद में हमलावार गाड़ी में फरार हो गए. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की घटना सामने आई हो. कुछ माह पहले भी पुलिसकर्मी प्रवीण धीमान के दोस्त मनदीप कुमार पर एक पत्रकार पर हमला करने की कोशिश का आरोप लगा था. हालांकि, उस समय पुलिस ने समझौते के जरिए मामला रफा-दफा कर दिया गया था.
क्या कहती है पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी प्रवीण धीमान और उनके साथी मनदीप कुमार के खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई हैं. दोनों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए. पीड़ितों का मेडिकल करवाकर आगे की जांच की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 07:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed