कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 4 और टनल्स बनकर तैयार बाईपास पर शुरू होगा ट्रैफिक
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर 4 और टनल्स बनकर तैयार बाईपास पर शुरू होगा ट्रैफिक
Kiratpur Manali Forlane: हिमाचल प्रदेश के मनाली को कीरतपुर से यह फोरलेन जोड़ता है. यहां पर कई स्थानों पर इसका निर्माण हो चुका है. लेकिन अब भी काम जारी है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश में कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali For Lane) निर्माण का काम लगातार चल रहा है. इस फोरेलन में कीरतपुर से नैरचौक और यहां से मनाली के लिए कंस्ट्रक्शन चल रहा है. कई जगह फोरलेन पर ट्रैफिक भी शुरू हो गया. वहीं, अब मंडी शहर (Mandi City) के लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां पर इस महीने के अंत तक मंडी शहर को भारी भरकम जाम से निजात मिलने वाली है. क्योंकि कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत बन रहे मंडी बाईपास पर जल्द यातायात शुरू कर दिया जाएगा.
मंडी बाईपास फोरलेन प्रोजेक्ट का 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है और मात्र 10 प्रतिशत काम शेष बचा है. चक्कर के पास सुकेती खड्ड पर बन रहे पुल का काम पूरा हो गया है. लेकिन अप्रोच रोड का काम चल रहा है, जो कि 10 दिन में पूरा हो जाएगा. मंडी बाईपास पर चार टनल्स बनाई गई हैं और चारों टनलों का सारा काम पूरा हो चुका है और अब यहां पर रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा बगला से लेकर विंद्रावणी तक फोरलेन पर टायरिंग चल रही है और अन्य प्रकार के सभी काम भी पूरे कर लिए गए हैं. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि मंडी बाईपास को इस महीने के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा. बीच में बरसात के मौसम के कारण कार्य में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अब इस कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है.
मंडी शहर को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात
मंडी बाईपास के शुरू हो जाने से मंडी शहर को भारी भरकम ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. मौजूदा समय में कुल्लू-मनाली या चंडीगढ़ के लिए आने-जाने वाला सारा ट्रैफिक मंडी शहर से होकर गुजरता है. इस कारण यहां अधिकतर समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, लेकिन इस बाईपास के बन जाने से यह सारा ट्रैफिक शहर के बाहर से होकर चला जाएगा. इससे शहर में गाड़ियों का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बगला से लेकर विंद्रावणी तक बन रहे मंडी बाईपास के शुरू होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इससे मनाली और चंडीगढ़ की तरफ जाने वालों के समय की बचत होने के साथ ही दूरी भी कम होगी.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, Himachal pradesh, Kullu Manali News, Mandi newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 09:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed