हिमाचल में एक और शादी की चर्चादुल्हन को ट्रांसलेट कर सुनाए गए 7 वचन
Himachal Viral Marriage: हिमाचल प्रदेश के चम्बा के युवक ने फिलिपींस की मारिया से शादी रचाई. पठानकोट में भारतीय रीति-रिवाजों से शादी हुई. दोनों की मुलाकात ईस्ट अफ्रीका में नौकरी के दौरान हुई थी. अब मारिया हिंदी सीख रही हैं. मारिया का परिवार भी शादी में शामिल हुआ था. गौर रहे कि हिमाचल में इन दिनों कई शादियों की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.