कामरा की बढ़ती जा रही संकट इधर शिंदे ने की बड़ी प्लानिंग उधर कुणाल पहुंचे HC
Kunal Kamra eknath Shinde joke Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. महाराष्ट्र विधान परिषद ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है. वहीं, कॉमेडियन ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
