3 घंटे में कोलकाता से चेन्नई किराया बस 600! IIT के साथ मिलकर बन रही नायाब कार
IIT मद्रास की मदद से वॉटरफ्लाई टेक्नोलॉजीज ने एक नायाब समुद्री कार बनाई है. यह कोलकाता से चेन्नई तक का सफर महज 3 घंटे में पूरा करेगी और इसका किराया भी महज 600 रुपये पड़ने का दावा किया गया है. आनंद महिंद्रा ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ की है.
