RG कर केस: ममता तो मान गईं आप कब मानेंगे भगवानअब मरीजों की भी सुध ले लीजिए
RG कर केस: ममता तो मान गईं आप कब मानेंगे भगवानअब मरीजों की भी सुध ले लीजिए
Kolkata RG Kar Hospital Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर अब भी हड़ताल पर हैं. ममता ने उनकी अधिकतर मांगें मान लीं, मगर तब भी डॉक्टरों ने प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान नहीं किया. यहां बताना जरूरी है कि हड़ताल की वजह से इलाज न मिलने के कारण कई मरीजों की जान चुकी है.
नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच सोमवार को अहम बैठक हुई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से हाई-प्रोफाइल बातचीत के राज्य के दो हेल्थ अफसरों और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के साथ ही एक अन्य पुलिस अधिकारी को हटा दिया. ममता बनर्जी डॉक्टरों की मांगों में से अधिकतर पर मान गई हैं. बकौल ममता डॉक्टरों की 99 फीसदी मांगें मान ली गई हैं. इससे ज्यादा वो और कुछ नहीं कर सकतीं. ममता तो अब मान गई हैं, मगर धरती के भगवान अब भी मानने को तैयार नहीं हैं. आरजी कर अस्पताल में हड़ताल की वजह से करीब 30 से अधिक मरीज की जान जा चुकी है, मगर ममता से बातचीत के बाद भी डॉक्टर हड़ताल खत्म करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.
ममता बनर्जी और 30 डॉक्टरों के बीच सोमवार की शाम को बातचीत हुई. डॉक्टरों से मुलाकात के बाद ममता ने डॉक्टरों की पांच में से तीन मांगें मान लीं. वह स्वास्थ्य विभाग के दो टॉप अफसरों और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने पर सहमत हो गईं. साथ ही शहर के उत्तरी क्षेत्र के पुलिस प्रमुख को भी हटा दिया जाएगा, जहां आरजी कर अस्पताल स्थित है. मगर आंदोलन अभी भी खत्म नहीं हुआ है. डॉक्टर्स पिछले 38 दिनों से हड़ताल पर हैं. ममता से बातचीत के बाद भी डॉक्टर्स हड़ताल खत्म नहीं किया. वे मंगलवार यानी आज अपना फैसला लेंगे. बताया जा रहा है कि ये डॉक्टर्स सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं. शायद इसके बाद भी अपना फैसला लेंगे.
इधर, डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मामले में आंदोलनकारी डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि मांगें पूरी होने तक काम बंद और प्रदर्शन जारी रहेगा. एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है. जब तक मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. हम आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के संबंध में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं. सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे और अपना ‘काम बंद करने’ और प्रदर्शन पर फैसला करेंगे.
Tags: Kolkata News, Mamata banerjee, West bengalFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 06:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed