कोलकाता मेट्रो ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड ग्रीन लाइन-2 पर दौड़ने लगीं ट्रेनें
कोलकाता मेट्रो ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड ग्रीन लाइन-2 पर दौड़ने लगीं ट्रेनें
Kolkata Metro Daily Income: मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार दिल्ली एनसीआर के साथ ही देश के अन्य शहरों में भी हो रहा है. इंडियन रेलवे के अधीन आने वाली कोलकाता मेट्रो ने एक दिन की कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है.
कोलकाता. मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के शहरों में हो रहा है. कोलकाता मेट्रो ने इस क्षेत्र में काफी विकास किया है. मेट्रो रेल नेटवर्क का लगातार विकास किया जा रहा है. मेट्रो ट्रेन को महानगर के अन्य इलाकों में ले जाने पर काम चल रहा है. आमलोगों के बीच कोलकाता मेट्रो के महत्व को इसी से समझा जा सकता है कि रविवार को इसने नया रिकॉर्ड बना दिया. कोलकाता मेट्रो ने 1 सितंबर 2024 को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है. कोलकाता मेट्रो ने एक दिन में यह कमाई की है. बता दें कि कोलकाता मेट्रो के लिए रविवार का दिन काफी ऐतिहासिक रहा. कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन-2 ने आमलोगों को सेवा देनी शुरू कर दी है.
कोलकाता मेट्रो ने एक दिन में यात्री किराया से एक करोड़ रुपये की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है. मेट्रो से जुड़े एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. कोलकाता मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार को लगभग 6.75 लाख यात्रियों ने मेट्रो की तीन लाइन पर यात्रा की, जिससे दिन भर में किराये और ऑनलाइन रिचार्ज से कुल 1.01 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई. ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया) पर लगभग 5.75 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जबकि ग्रीन लाइन-एक (सेक्टर पांच-सियालदह) और ग्रीन लाइन-दो (एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान) पर लगभग 50,000 यात्रियों ने यात्रा की.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 21:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed