Kerala Airport: भगवान विष्णु के ‘स्नान’ के लिए 5 घंटे बंद रहा हवाई अड्डा जानिए क्या है ये रिवाज

केरल में मशहूर श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में भगवान विष्णु को स्नान कराने के लिए तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 5 घंटे के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया. सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से भगवान विष्णु को पवित्र स्नान के लिए समुद्र में ले जाया जाता है.

Kerala Airport: भगवान विष्णु के ‘स्नान’ के लिए 5 घंटे बंद रहा हवाई अड्डा जानिए क्या है ये रिवाज
हाइलाइट्सभगवान विष्णु को स्नान कराने के लिए जाने वाला जुलूस एयरपोर्ट के रनवे से ही गुजरता है. 1932 में हवाई अड्डे के बनने से पहले यही जुलूस के लिए पारंपरिक मार्ग रहा है. भगवान विष्णु की मूर्ति को साल में 2 बार पवित्र स्नान के लिए समुद्र तट पर ले जाया जाता है. तिरुवनंतपुरम. केरल में मशहूर श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में भगवान विष्णु को स्नान कराने के लिए तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 5 घंटे के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया. सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से भगवान विष्णु को पवित्र स्नान के लिए समुद्र में ले जाया जाता है. ‘भगवान विष्णु को स्नान कराने’ के लिए जाने वाला जुलूस ‘अरट्टू’ एयरपोर्ट के रनवे से ही गुजरता है. यह जुलूस के लिए पारंपरिक मार्ग रहा है. इस कई सदी पुराने विष्णु मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति को साल में 2 बार पवित्र स्नान के लिए शंकुमुघम समुद्र तट पर ले जाया जाता है, जो तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे के ठीक पीछे है. 1932 में हवाई अड्डे के बनने से पहले यही पारंपरिक रास्ता था. यह उत्सव साल में दो बार होता है. पहला पवित्र स्नान मार्च और अप्रैल के बीच पंगुनी उत्सव के लिए और फिर अक्टूबर और नवंबर में अलपसी मनाने के लिए किया जाता है. इस बार भी भगवान विष्णु के पवित्र स्नान के लिए मंगलवार दोपहर बाद पांच घंटे के लिए एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं को रोक दिया गया. हवाई अड्डा मशहूर पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी इस परंपरा के लिए हर साल दो बार अपनी उड़ानों के कार्यक्रम में परिवर्तन करता है. जिससे मंदिर का यह जुलूस यहां रनवे के पास से सुविधा से गुजर सके. मंदिर के ‘अरट्टू’ जुलूस के गुजरने साथ ही मंगलवार को अलपसी उत्सव संपन्न हो गया. पहाड़ों की कर चुके हैं सैर तो इस बार केरल की ट्रिप करें एन्जॉय, जानें पूरा टूरिस्ट गाइड प्लान हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने बताया कि उड़ान सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक पांच घंटे के लिए निलंबित रहीं. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर अरबिया सहित प्रमुख विमान कंपनियों की कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं. क्योंकि उड़ान सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक ठप रहीं. इस परंपरा के लिए हवाई अड्डे को बंद करने की यह प्रथा दशकों से चली आ रही है और पिछले साल अडाणी समूह द्वारा इस हवाई अड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बावजूद भी यह रुकी नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kerala, ThiruvananthapuramFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 14:14 IST