केरल सरकार ने चला बड़ा दांव राज्यपाल की शक्ति सीमित करने के लिए पारित किया कानून

Kerala university law: विश्वविद्यालयों में राज्यपाल की शक्ति को सीमित करने वाला विश्वविद्यालय कानून संशोधन विधेयक केरल विधानसभा में पास हो गया है. हालांकि इस बिल को लेकर विपक्षी यूडीएफ के सदस्यों ने काफी हंगामा किया लेकिन विधेयक को पास कर दिया गया. इसे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की शक्ति को घटाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि राज्य की एलडीएफ सरकार और राज्यपाल में इस मुद्दे पर काफी समय से तकरार चल रहा था.

केरल सरकार ने चला बड़ा दांव राज्यपाल की शक्ति सीमित करने के लिए पारित किया कानून
हाइलाइट्सकेरल सरकार ने विधानसभा में विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक, 2022 पारित कियाकेरल विधानसभा में विपक्ष ने मतदान से पहले सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया इस मामले को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सरकार के बीच चल रहा था तकरार तिरुवनंतपुरम. केरल विधानसभा ने गुरुवार को विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक, 2022 पारित किया, जिससे राज्य के विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल की शक्तियों में कटौती होगी. विपक्षी कांग्रेस-यूडीएफ ने मतदान से पहले सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. उसने आरोप लगाया कि सरकार विश्वविद्यालयों में अहम पदों पर सत्तारूढ़ दल की कठपुतलियों को नियुक्त करने की कोशिश कर रही है. विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कार्यवाही के बहिष्कार की घोषणा करते हुए कहा कि यह विधेयक राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए एक अपमान है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को प्रभावित करेगा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गलत मिसाल पेश करेगा. बहरहाल, उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने दावा किया कि विपक्ष और मीडिया का यह दुष्प्रचार गलत है कि यह विधेयक राज्यपाल की शक्तियों को कम कर देगा. यह विधेयक ऐसे समय में पारित किया गया है, जब विपक्षी दल सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर राज्य के कई विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भाई-भतीजावाद के आरोप लगा रहे हैं. नया विधेयक विश्वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति में कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल की शक्तियों को सीमित करेगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और माकपा नीत एलडीएफ सरकार के बीच कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर मतभेद सामने आए हैं. खान ने कन्नूर विश्वविद्यालय में मलयालम की एक एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति पर भी रोक लगा दी थी. इस पद के साक्षात्कार में प्रिया वर्गीज को पहला स्थान मिला था, जो मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निजी सचिव के. के. रागेश की पत्नी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की सरकार ने इसी तरह का विधेयक राज्य विधानसभा में पारित किया था जिसके कारण तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शक्तियों को सीमित करने का प्रयास किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kerala News, UniversityFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 14:59 IST