हमें जिताओ वरना होगा ये अंजाम कांग्रेस विधायक ने वोटरों को दी खुली धमकी

कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक ने अपने शक्ति प्रदर्शन के तहत एक रैली में लोगों को धमकी दी है कि अगर उनकी पार्टी लोकसभा में भारी अंतर से जीत नहीं जीतती है, तो वह उनके इलाके में बिजली कटौती कटवा देंगे.

हमें जिताओ वरना होगा ये अंजाम कांग्रेस विधायक ने वोटरों को दी खुली धमकी
बेंगलुरु. कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक ने अपने शक्ति प्रदर्शन के तहत एक रैली में लोगों को धमकी दी है कि अगर उनकी पार्टी लोकसभा में भारी अंतर से जीत नहीं जीतती है, तो वह उनके इलाके में बिजली कटौती कटवा देंगे. कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए कागवाड के विधायक राजू कागे ने बेलगावी जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते समय यह टिप्पणी की. उनके भाषण का एक वीडियो वायरल हो गया है और भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए दावा किया है कि पार्टी सोचती है कि लोग उसके गुलाम हैं. ‘एनडीटीवी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू कागे एक वीडियो में कन्नड़ में कहते हैं कि ‘हमें कुछ जगहों पर कम वोट मिले हैं. शाहपुरा के बारे में भूल जाइए. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा. अगर हमें ज्यादा वोट नहीं मिले तो हम आपकी बिजली काट देंगे. इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए. याद रखें, मैंने जो कहा है उस पर कायम रहूंगा.’ कागवाड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चिक्कोडी लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. राज्य की 28 सीटों में से आधी सीटों पर उस दिन मतदान हुआ था और शेष निर्वाचन क्षेत्रों में 7 मई को चुनाव होंगे. यह साफ नहीं है कि राजू कागे का यह वीडियो कब शूट किया गया था. वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पार्टी ‘मोहब्बत की दुकान’ के बारे में बात करती है, लेकिन यह क्लिप ‘धमकी के भाईजान’ को दिखाती है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ‘डीके शिवकुमार द्वारा हाउसिंग सोसायटी के मतदाताओं को अपने भाई को वोट देने की धमकी देने के बाद अब कांग्रेस विधायक राजू कागे कहते हैं कि अगर आप मुझे वोट नहीं देंगे तो बिजली काट दी जाएगी.’ ‘कांग्रेस मुहब्बत की दुकान की बात करती है लेकिन यह धमाकी के भाईजान हैं. चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए,’ बीजेपी नेता ने एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में कहा गया कि ‘यह कांग्रेस के अधिकार और अहंकार की भावना को दर्शाता है और वे कैसे सोचते हैं कि मतदाता जनता जनार्दन नहीं बल्कि उनके गुलाम हैं. कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं द्वारा धमकियों की ऐसी भाषा बोलने के कई उदाहरण हैं.’ . Tags: Congress, Congress MLA, Karnataka News, Lok Sabha Elections 2024FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 23:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed