मतदान के लिए गर्भवती ने बढ़वाई डिलीवरी डेट दिखा वोट डालने का उत्साह

Lok Sabha Election 2024 Kanpur: लोकसभा चुनाव में गजब का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. ऐसा ही उत्साह कानपुर में भी देखने को मिला है. यहां वोट की महत्वता को समझाते हुए एक महिला ने अपनी डिलीवरी डेट तक को आगे बढ़वा दिया.

मतदान के लिए गर्भवती ने बढ़वाई डिलीवरी डेट दिखा वोट डालने का उत्साह
कानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण के लिए मतदान (Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live Updates) आज यानी 13 मई को सुबह 7:00 से शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है, जिसमें कानपुर महानगर की कानपुर लोकसभा सीट और अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है.  मतदान केंद्रों से तरह-तरह की तस्वीर सामने आ रही है कि किस प्रकार से लोग मतदान करने को लेकर जागरूक दिख रहे हैं. गजब का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. कानपुर से एक और खास तस्वीर सामने आई है, जहां वोट की महत्वता को समझाते हुए एक महिला ने अपनी डिलीवरी डेट तक को आगे बढ़वा दिया. 13 मई को होनी थी डिलीवरी कानपुर के बाबूपुरवा के बगाही में रहने वाली महिला शालिनी ने बताया कि उसकी डिलीवरी 13 मई को होनी थी. डॉक्टर ने 13 मई का समय दिया था. लेकिन जब उसे पता चला कि 13 मई को कानपुर में मतदान है तो उसने डॉक्टर के पास जाकर अपनी डिलीवरी डेट को आगे बढ़ाने को कह दिया. उनका कहना है कि मतदान करना सबसे जरूरी है. शालिनी ने बताया कि अब मतदान डालने के बाद वह अस्पताल जाएंगी. फर्स्ट टाइम वोटर भी हैं शालिनी शालिनी ने बताया कि वह अपने मत का पहली बार प्रयोग कर रही हैं.  इसकी वजह से वह बेहद उत्सुक हैं. उन्होंने अपनी डिलीवरी की तारीख को भी बढ़ावा दिया है. क्योंकि मतदान करना उनको जरूरी लगा. कानपुर के बाबू पुरवा के सरस्वती शिशु मंदिर कॉलेज में शालिनी ने अपना वोट डाला है. मतदान डालने के बाद उन्होंने कहा कि अब वह अस्पताल जाकर अपनी डिलीवरी कराएंगी. यह पहला वोट उन्हें जीवन भर याद रहेगा. क्योंकि इससे उनकी खास याद जुड़ेगी. Tags: Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed