आप भी तो नहीं खा रहे इन कंपनियों के मसाले पाए गए जानलेवा केमिकल
आप भी तो नहीं खा रहे इन कंपनियों के मसाले पाए गए जानलेवा केमिकल
Chemicals in spices: खाद्य विभाग की जांच में अशोक और गोल्डी मसाले सहित कई और बड़े ब्रांड के मसाले घटिया क्वालिटी के पाए गए हैं और जांच में खरे नहीं उतरे हैं. इन मसालों में कई प्रकार के पेस्टिसाइड का उपयोग मिला है जो स्वास्थ्य के लिए जानलेवा है.
अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के फेमस ब्रांड के मसाले उपयोग करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन मसालों का उपयोग आप खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए करते हैं वह आपकी जान के लिए जानलेवा भी है. खाद्य विभाग द्वारा की गई जांच में इसका खुलासा हुआ है जिसमें 33 खाद्य मसालों में से 23 मसाले फेल पाए गए हैं. ये मसाले इतने इतनी घटिया क्वालिटी के हैं कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक पाए गए हैं.
बड़े-बड़े ब्रांड भी हैं शामिल
खाद्य विभाग की जांच में अशोक और गोल्डी मसाले सहित कई और बड़े ब्रांड के मसाले घटिया क्वालिटी के पाए गए हैं और जांच में खरे नहीं उतरे हैं. इन मसालों में कई प्रकार के पेस्टिसाइड का उपयोग मिला है जो स्वास्थ्य के लिए जानलेवा है. इन सभी कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
खाद विभाग ने मारा था छापा
खाद्य विभाग ने कानपुर की 13 मसाला फैक्ट्री पर छापेमारी की थी जिनमें बड़ी-बड़ी ब्रांड की कंपनियां भी शामिल थीं. खाद्य विभाग अशोक मसाले और गोल्डी मसाले जैसे बड़े ब्रांड के मसालों का सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा भेजा था. इनमें से 23 मसाले ब्रांड की की रिपोर्ट आ गई हैं और 10 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इनमें गोल्डी मसाला, दादा नगर के सांभर मसाला और चाट मसाला को असुरक्षित पाया गया है और सभी को नोटिस जारी करके जवाब माना गया गया है. जवाब संतोषजनक न होने पर सबके खिलाफ विधि कार्रवाई करने की तैयारी विभाग ने कर ली है.
कानपुर के एडीएम सिटी राकेश कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में बड़ी संख्या में खाद्य मसाले में मिलावट मिली है जिसको लेकर अब विभाग मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करेगा. लोगों को जागरूक करने के लिए और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए खाद विभाग ने एक और तैयारी की है. अब विभाग की तरफ से सेफ्टी ऑन व्हील्स आमजन के घर तक पहुंचेगी और लोग किसी दुकानदार के सामान की शिकायत या किसी सामान की शिकायत उनसे कर सकेंगे. उनकी शिकायत के आधार पर भी छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 15:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed