रोबोट से आसान होगी सर्जरी की राह यूपी के इस अस्पताल में मिलेगी सुविधा
रोबोट से आसान होगी सर्जरी की राह यूपी के इस अस्पताल में मिलेगी सुविधा
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय काला ने बताया कि सीएसआर फंड के जरिए लगभग 20 करोड की लागत से रोबोट को लाने की तैयारी है. फिलहाल दो रोबोट मंगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोबोटिक सर्जरी का लाभ मिल सके. इतना ही नहीं पहले 100 ऑपरेशन बिल्कुल नि.शुल्क किए जाएंगे.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित 18 जिलों के लिए अच्छी खबर है. अब लोगों को रोबोटिक सर्जरी कराने के लिए देश के बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रुपए नहीं खर्च करने पड़ेंगे. गरीब तबके के लोगों को भी अब रोबोटिक सर्जरी करना आसान हो सकेगा, क्योंकि कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल में अब रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी. यहां अब डॉक्टर नहीं बल्कि रोबोट इंसान की सर्जरी करते नजर आएंगे. इस अस्पताल में हर वर्ग के लोगों के लिए रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मिलेगी.
सीएसआर फंड से मंगवाया जा रहा है रोबोट
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय काला ने बताया कि सीएसआर फंड के जरिए लगभग 20 करोड की लागत से रोबोट को लाने की तैयारी है. फिलहाल दो रोबोट मंगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोबोटिक सर्जरी का लाभ मिल सके. इतना ही नहीं पहले 100 ऑपरेशन बिल्कुल नि.शुल्क किए जाएंगे. इसके बाद लोगों काे सिर्फ कस्टमर चार्ज देना पड़ेगा और बेहद कम पैसे में लोग रोबोटिक सर्जरी का लाभ ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं के तहत भी लोगों को नि:शुल्क रोबोटिक सर्जरी उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. शासन से भी मदद ली जाएगी ताकि गरीब व्यक्ति भी रोबोटिक सर्जरी कराकर जटिल से जटिल रोगों से मुक्ति पा सके.
जटिल सर्जरी करना हो जाएगा आसान
प्रिंसपल संजय काला ने बताया कि कई ऐसी सर्जरी है जो बेहद जटिल होता और कई घंटे भी लग जाते हैं. जिसमें विशेषज्ञों को दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ता है. वहीं रोबोटिक सर्जरी से डॉक्टर का काम आसान हो जाएगा. चिकित्सक रोबोट की मदद से सर्जरी कर सकेंगे. इससे डॉक्टर को काफी सहुलियत होगी और कम समय में रोबोटिक सर्जरी हो सकेगी. साथ ही चिकित्सक को थ्री डाइमेंशनल विजन की भी सुविधा मिल जाएगी.
रोबोटिक सर्जरी कराने में एक लाख तक का आता है खर्च
मेडिकल कॉलेज में सीएसआर फंड की मदद से रोबोट लाया जा जा रहा है. वहीं जिस कंपनी के साथ करार हुआ है, उनके साथ यह तय किया गया है कि पहले 100 ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे. उसके बाद मरीज को कम से कम लागत में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. रोबोटिक सर्जरी में 50 हजार से एक लाख तक की लागत आती है. इसके लिए सरकार से भी मदद ली जाएगी. यदि सरकार की ओर से कोई योजना चलाकर फंड दिया जाता है तो लोगों को यह सुविधा नि:शुल्क मिल सकेगा.
Tags: Health Facilities, Kanpur news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed