59 की उम्र में भी फिट है यह पुलिसकर्मी शूटिंग में नेशनल के लिए किया क्वालीफाई
59 की उम्र में भी फिट है यह पुलिसकर्मी शूटिंग में नेशनल के लिए किया क्वालीफाई
कन्नौज जिले में तैनात प्रतिसार निरीक्षक सुखपाल सिंह ने अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए आज एक ऐसी मिसाल सामने रखी है जो फिटनेस और हौंसले को आगे बढ़ाता है. 59 साल की उम्र में शूटिंग के शौक को आगे रखा और कन्नौज में बने शूटिंग रेंज में महज तीन महीने की प्रैक्टिस से स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.
कन्नौज. यदि हौंसला बुलंद है और कुछ कर गुजर जाने का जुनून है तो उम्र कोई मायने नहीं रखता है. इसको कन्नौज के 59 वर्षीय पुलिस कर्मी सुखपाल सिंह ने सच साबित कर के दिखाया है. सुखपाल सिंह ने महज तीन महीने की तैयारी कर दिल्ली में आयोजित स्टेट लेवल के प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर नेशनल के लिए क्वाली फाई कर लिया है. बता दें कि कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने ने तीन माह पूर्व ही युवाओं के लिए शूटिंग रेंज बनवाया है. यहां प्रतिभावान युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी देने के लिए टीचर भी नियुक्त किया गया है.
नेशनल प्रतियोगिता के लिए कर लिश है क्वालीफाई
बागपत जिले के रहने वाले सुखपाल सिंह का जन्म 1 फरवरी 1966 को हुआ था. उनकी उम्र लगभग 59 साल की है और 1984 में पुलिस फोर्स जॉइन किया था. सुखपाल सिंह शुरू से हीं एथलीट रहे. सुखपाल सिंह के पिता किसान थे और तीन भाई व तीन बहन है जिसमें सुखपाल सबसे छोटे है. करीब 3 माह पूर्व एसपी अमित कुमार आनंद ने कन्नौज में पहले शूटिंग रेंज का उद्घाटन अपने अधिकारियों के साथ मिलकर किया था. कन्नौज एसपी स्पोर्ट्स को लेकर काफी सजग रहते हैं तभी प्रतिसार निरीक्षक सुखपाल सिंह ने शूटिंग सीखना शुरू किया. अपनी मेहनत और लगन से लगातार आगे बढ़ते रहे. धीरे-धीरे पूरी तरह से परिपक्क हो गए और स्टेट लेवल की एक कंपटीशन में भी भाग लिया और दिल्ली में जाकर कांस्य पदक जीता. कांस्य पदक जीतने के बाद नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब गोवा में होने वाले नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
प्रतिभावन खिलाड़ियों को हरसंभव दी जाएगी मदद
सुखपाल सिंह के दो बेटे और दो बहुएं हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम और पैशन के आगे उम्र को हावी होने नहीं दिया और इस उम्र में भी सटीक निशाना लगा रहे हैं. सुबह जल्दी उठनाऔर खाने में हेल्दी फूड का सेवन करने के साथ एक्सरसाइज करते हैं. ड्यूटी के बाद थोड़ा सा समय निकालकर अपनी शूटिंग का शौक पूरा करते हैं. सुखपाल सिंह ने बताया कि अगर कोई भी युवा पूरे समर्पण भाव से कोई चीज सीखना चाहता है तो वह जरूर सीख सकता है. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सुखपाल सिंह ने मात्र तीन महीने में शूटिंग सीखकर पदक जीता है. अब वह नेशनल खेलने के लिए गोवा जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिभावान युवा यदि शूटिंग सीखना चाहता है या अन्य खेलों में रुचि रखता है तो उसको जरुर मदद करेंगे, ताकि कन्नौज से भी प्रतिभावान युवा निकले और भारत के लिए पदक जीते.
Tags: Kannauj news, Local18, Sports news, Success Story, UP policeFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 18:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed