किसानों की नींद हुई हराम ये रोग धान की फसल को कर रहा बर्बाद ऐसे करें बचाव
किसानों की नींद हुई हराम ये रोग धान की फसल को कर रहा बर्बाद ऐसे करें बचाव
कृषि वैज्ञानिक देव कुमार ने बताया कि किसानों के समक्ष धान की फसल में पीलेपन रोग और बड़वार की समस्या आ रही है. धान के लगाने के बाद फसल में अधिकतर बकानी रोग आता है.
आशीष त्यागी/बागपत. किसानों ने धान की फसल की रोपाई का काम शुरू कर दिया है. किसान तेजी से धान की पौध तैयार कर रहे हैं और कुछ किसानों द्वारा धान की रोपाई भी शुरू हो गई है. ऐसे में किसानों के सामने फसल का पीलापन और बघवार ना होना एक बड़ी समस्या बन गई है. इसे बकानी रोग कहा जाता है. इस समस्या से किसान काफी परेशान हैं. कृषि वैज्ञानिक देव कुमार ने इस समस्या का समाधान बताया है जिससे किसानों की फसल बीमारी से बचाई जाएगी और निकासी अच्छी होगी.
कृषि वैज्ञानिक देव कुमार ने बताया कि किसानों के समक्ष धान की फसल में पीलेपन रोग और बड़वार की समस्या आ रही है. धान के लगाने के बाद फसल में अधिकतर बकानी रोग आता है. उन्होनें इन बीमारियों से बचने के लिए बताया कि जब हम धान की बुआई करते है, इसके एक सप्ताह के बाद हमें फसल पर एक स्प्रे कर देना चाहिए.
ऐसे तैयार करें मिश्नण
जिसमें 250 ग्राम यूरिया, 50ग्राम फैरासलफेट और 50 ग्राम जिंक लेकर इसका 20 लीटर पानी में घोल बना लें. इस घोल का स्प्रे करें. इसके बाद रोपाई के सात से दस दिन बाद इस स्प्रे का फिर दोबारा छिड़काव करें, इसके बाद फसल में कोई भी रोग नहीं आएगा.
बकानी से बचाव
साथ में हमें यह भी ध्यान रखना है कि फसल को बकानी रोग से बचाने के लिए दो दवाईयों का मिश्रण कर कार्बोंडोजिम व मैनकोजियम का स्प्रे करना चाहिए. इस स्प्रे से यह फायदा होगा कि जब हम फसल को रोपाई के लिए उखाडेंगे तो फसल में कोई भी रोग नहीं आएगा.
Tags: Agriculture, Local18, Paddy cropFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed