130वें संशोधन पर बनी JPC BJP सांसद को मिली कमान जानें कौन-कौन शामिल

Parliament News: 130वें संविधान संशोधन विधेयक की समीक्षा के लिए संसद ने 31 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित की है. इसकी अध्यक्ष बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी को बनाया गया है. समिति प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जैसे शीर्ष पदों की जवाबदेही तय करने वाले कानूनी प्रावधानों की समीक्षा करेगी. विपक्ष से ओवैसी, सुप्रिया सुले और हरसिमरत बादल शामिल हैं.

130वें संशोधन पर बनी JPC BJP सांसद को मिली कमान जानें कौन-कौन शामिल