सरकारी स्कूल में बनना है टीचरतो फटाफट भर दें ये फॉर्मनहीं तो निकल जाएगा मौका

REET 2024 Registration: सरकारी स्कूल का टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों को REET की परीक्षा को पास करना होगा. इसके लिए उम्मीदवार सीधे इस लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए यह फॉर्म भर सकते हैं.

सरकारी स्कूल में बनना है टीचरतो फटाफट भर दें ये फॉर्मनहीं तो निकल जाएगा मौका
REET 2024 Registration: अगर आप राजस्थान सरकार में सरकारी स्कूल का टीचर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपको REET की परीक्षा को पास करना होगा. इसके बिना सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) REET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और 15 जनवरी, 2025 तक अप्लाई करने की आखिरी डेट है. उम्मीदवार जो भी राजस्थान एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (REET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://reet2024.co.in/ के जरिए भी REET 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. REET परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही अनुमति दी जाएगी. परीक्षा के प्रारंभ में प्रश्न पुस्तिका में दिए गए निर्देशों को पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय मिलेगा. REET 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. होम पेज पर REET 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. एक नया पृष्ठ खुलेगा जहां आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण पूरा होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें. आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और पृष्ठ को डाउनलोड करें. भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रखें. REET 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देशों का पालन करें. ये भी पढ़ें… CTET 2024 आंसर की ctet.nic.in पर जारी, ऐसे आसानी से यहां करें डाउनलोड कौन है वह रेवेन्यू सेक्रेटरी, जिसके खिलाफ CBI चलाएगी मुकदमा! BE की हासिल कर चुके हैं डिग्री Tags: Government teacher job, Govt School, REET examFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 18:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed