अब नहीं बचेंगे टेररिस्ट: PM मोदी बोले- आतंकवादियों को पूरी क्षमता से दें जवाब
अब नहीं बचेंगे टेररिस्ट: PM मोदी बोले- आतंकवादियों को पूरी क्षमता से दें जवाब
Jammu-Kashmir Security Review Meeting: जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ हुए आतंकी हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने विशेष बैठक कर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और स्पष्ट निर्देश दिए हैं.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही विभिन्न पक्षों से आतंकवादियों से पूरी क्षमता के साथ निपटने का स्पष्ट निर्देश दिया है. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद थे. रिव्यू मीटिंग में पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के साथ ही अब तक उठाए गए कदम के बारे में जानकारी दी गई. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा से भी बात की है.
Tags: Jammu kashmir news, Prime Minister Narendra Modi, Terror AttackFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 16:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed