INS निस्तार का इंडोनेशिया के साथ पहला सबमरीन रेस्क्यू अभ्यास

INDIAN NAVAL SHIP NISTAR: INS निस्तार के नाम से ही पाकिस्तान के पुराने जख्म हरे हो जाते हैं. इसके पीछे की वजह है 1971 की जंग के दौरान भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सबमरीन PNS गाजी को डुबो दिया था. INS निस्तार नाम के डाइविंग सपोर्ट वेसल ने गाजी की कब्र ढूंढने के लिए डाइविंग ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इस सपोर्ट वेसल का नाम डिकमीशन हो चुके INS निस्तार पर रखा गया है. दुनिया के कुछ ही देशों के पास इस तरह के स्पेशल सबमरीन रेस्क्यू सपोर्ट वेसल मौजूद हैं.

INS निस्तार का इंडोनेशिया के साथ पहला सबमरीन रेस्क्यू अभ्यास