मैं ऐसी कोई दूसरी कहानी राधा कृष्ण की लव स्टोरी पर बोले इम्तियाज अली

Imtiaz Ali on Radha Krishna Epic Love Story: अमर सिंह चमकीला के निर्देशक के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाले इम्तियाज अली इन दिनों खूब वाहवाही लूट रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी उस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की है जिसका ऐलान उन्होंने 2018 में किया था. लेकिन अब तक ये फिल्म नहीं बन सकी, इम्तियाज ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.

मैं ऐसी कोई दूसरी कहानी  राधा कृष्ण की लव स्टोरी पर बोले इम्तियाज अली
नई दिल्लीः इम्तियाज अली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्मअमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है. सच्ची कहानी पर बनी फिल्म को लेकर काफी पसंद कर रहे हैं और इम्तियाज के निर्देशक की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इस बीच निर्देशक ने एक इंटरव्यू में राधा कृष्ण लव स्टोरी को लेकर खुलकर बातचीत की है जो कि उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था लेकिन किसी वजह से वे इसे बना नहीं सके. इम्तियाज अली ने 2018 में की थी राधा कृष्ण की लव स्टोरी की घोषणा साल 2018 में इम्तियाज अली ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट – राधा और कृष्ण की ‘एपिक लव स्टोरी’ का निर्देशन करेंगे. उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा था, ‘मैं हमेशा राधा और कृष्ण की शाश्वत प्रेम कहानी (ernal love story of Radha and Krishna) से आकर्षित रहा हूं. संपूर्ण भारतीय लोककथाओं में मैं ऐसी कोई दूसरी कहानी नहीं जानता, जो इतनी अधिक व्यक्तिगत हो और फिर भी उसका इतना महाकाव्यात्मक स्तर (epic scale) हो.’ इस फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाना था लेकिन ये उस दौरान नहीं बन सकी और इम्तियाज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आखिर अब तक क्यों नहीं बनी राधा कृष्ण लव स्टोरी? jharkhabar.com के साथ एक खास बातचीत में निर्देशक ने पहली बार उस प्रेम कहानी पर चुप्पी तोड़ी है, जिसे वो निर्देशित करने वाले थे. उन्होंने कहा, ‘मैं राधा कृष्ण फिल्म बनाना चाहता हूं. मैं उनकी कहानियों और पौराणिक कथाओं से बहुत प्रेरित हूं. लेकिन मुझे खुद को उस स्थिति में लाना है जहां मैं इसे बना सकूं और इससे मेरा मतलब किसी भौतिक स्थिति से नहीं है. बात बस इतनी है कि उस फिल्म को बनाने में सक्षम होने के लिए मुझे राधा और कृष्ण की कुछ विशेषताओं को अपने अंदर समाहित करने की जरूरत है.’ राधा कृष्ण लव स्टोरी को बनाने के सही समय का कर रहे इंतजार इस बीच इम्तियाज अली भारतीय दर्शकों को कहानी बताने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं और उनसे ‘प्रार्थना’ करने की अपील करते हैं कि यह जल्द ही हो. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान मुस्कुराते हुए कहा, ‘जब मैं उस तरह की फिल्म बना रहा होता हूं, तो मैं इसे ऐसे ही नहीं बना सकता. मुझे किसी तरह वहां पहुंचना है. उम्मीद है कि वो समय आएगा. वे सभी जो ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं, मैं उनसे अपील करूंगा कि वे प्रार्थना करें कि मैं इसे बना सकूं.’ अमिर सिंह चमकीला से 7वें आसमान पर हैं इम्तियाज फिलहाल इम्तियाज दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म अमर सिंह चमकीला की सफलता से सातवें आसमान पर हैं. दिलचस्प बात यह है कि ये जब हैरी मेट सेजल और लव आज कल के सालों बाद आआई है. इम्तियाज की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन नहीं किया था. कहने की जरूरत नहीं है कि निर्देशक बेहद रोमांचित हैं, खासकर इसलिए क्योंकि फिल्म बनाने के लिए कुछ जोखिम उठाने की भी जरूरत थी. वो बताते हैं, ‘मैं इस बात से एक्साइटेड हूं कि चमकीला को पसंद किया गया है. फिल्म में कई चीजें ऐसी थीं जो जोखिम भरी थीं.’ अमिर सिंह चमकीला से चमका इम्तियाज का निर्देशक इम्तियाज आगे कहते हैं, ‘हमारे सामने एक और सवाल था कि क्या हम हिंदी फिल्म में पंजाबी गाने रख सकते हैं? लेकिन मैं चमकीला के ओरिजिनल गाने बिल्कुल भी नहीं बदलना चाहता था. कई चुनौतियां थीं और हमने कहानी कहने की कई तकनीकों के साथ उनका जवाब दिया. वे सभी सही लगे और लोगों ने उन्हें स्वीकार कर लिया और ये बहुत सुकून वाले हैं. चमकीला फिल्म की सफलता ने भारतीय दर्शकों में भी उनके उस विश्वास को उम्मीदों पर खरा कर दिया है जिनके बारे में उनका हमेशा मानना था कि इम्तियाज अली सच में एक बढ़िया निर्देशक हैं. . Tags: Bollywood celebrities, Bollywood news, Imtiaz AliFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed