IGI एयरपोर्ट पर मच गई अफरातफरी मिली ऐसी चीज कि कस्टम वालों के उड़े होश
IGI एयरपोर्ट पर मच गई अफरातफरी मिली ऐसी चीज कि कस्टम वालों के उड़े होश
IGI Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का व्यस्ततम हवाई अड्डा है. किसी भी तरह की आपराधिक घटना या फिर तस्करी को रोकने के लिए कई लेयर की सिक्योरिटी की व्यवस्था रहती है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर सिक्योरिटी के तगड़े इंतजाम रहते हैं. इसके बावजूद अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां भी पशोपेश में पड़ जाती हैं. IGI एयरपोर्ट पर देश और विदेश से रोजाना दर्जनों की संख्या में विमान लैंड करने के साथ टेक ऑफ करते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने लग्जरी स्मार्टफोन का जखीरा बरामद किया है. इसका कनेक्शन दो देशों से जुड़ा है. इस घटना से एयरपोर्ट पर अफरातफरी जैसा माहौल हो गया. इस मामले में कुल मिलाकर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, एक पैसेंजर एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 104 से IGI एयरपोर्ट पर लैंड किया. वह वॉशिंगटन से दिल्ली पहुंचा था. शख्स के एग्जिट जोन में पहुंचने पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम को शक हुआ. ऐसे में पैसेंजर की गहन तलाशी ली जाने लगी. अधिकारियों ने जब उनका लगेज चेक किया तो वे सन्न रह गए. पैसेंजर के बैग से एक के बाद एक 37 iPhone-16 बरामद किए गए. बाजार में इनकी कुल कीमत 44 लाख रुपये आंकी गई है. कस्टम डिपार्टमेंट ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. आरोपी पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया है.
इंटरपोल ने भेजा अलर्ट, भागी-भागी IGI एयरपोर्ट पहुंची CBI, पैसेंजर के पास मिले 270 कैप्सूल, ओपन करते ही मचा बवाल
हांगकांग से आए पैसेंजर के पास भी मिले iPhone
IGI एयरपोर्ट पर एक अन्य घटना में हांगकांग से आए पैसेंजर्स के पास से भी iPhone स्मार्टफोन बरामद किया गया है. दरअसल, हांगकांग से आए पैसेंजरों की तलाशी के दौरान 4 यात्रिययों के पास कुल मिलाकर 8 iPhone-16 बरामद किए गए. उनसे जब इस बाबत पूछताछ की गई तो वे डिटेल देने में असमर्थ रहे. साथ ही वैलिड डॉक्यूमेंट भी नहीं दिखा सके. इस तरह IGI एयरपोर्ट पर कुला मिलाकर 45 iPhone जब्त किए गए हैं. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
iPhone तस्करी के बढ़ते मामले
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह कोई पहला मामला नहीं है, जब इतनी बड़ी मात्रा में iPhone जब्त किया गया है. इससे पहले अक्टूबर महीने की शुरुआत में अलग-अलग घटनाओं में कुल मिलाकर 42 iPhone 16 pro Max जब्त किए गए थे. चौंकाने वाली बात यह है कि तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. IGI एयरपोर्ट पर कभी कुछ तो कभी कुछ बरामद किया जाता रहा है.
Tags: IGI airport, National News, New IphoneFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed