जूनियर की ताजपोशी जस्टिस खन्ना संग अन्याय जब इंदिरा ने तोड़ी SC की परंपरा
लोकसभा में चुनाव आयोग को लेकर विपक्ष के आरोपों पर बहस के बीच रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को उनकी दादी इंदिरा गांधी के विवादित निर्णय की याद दिला दी. आपातकाल के दौर में जस्टिस एच.आर. खन्ना को वरिष्ठता के बावजूद दरकिनार कर जूनियर जस्टिस एम.एच. बेग को CJI बनाना न्यायिक इतिहास का काला अध्याय था. चलिए हम आपको इस पूरे किस्से के बारे में बताते हैं.