एयर इंडिया: वापस मिलेगा बढ़ा हुआ किराया! फ्री में होगा चेंज और रीस्केड्यूलिंग
Indigo Crisis & Air India Special Offers: एफडीटीएल को लेकर इंडिगो द्वारा पैदा किए गए संकट के बाद एयर इंडिया ने पैसेंजर्स की मदद के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इन कदमों में वन टाइम फ्री चेंज और रीस्केड्यूलिंग और अतिरिक्त किराये की वापसी भी शामिल है. इसके अलावा, एयर इंडिया ने संकट का दौर जारी रहने तक एडिशनल फ्लाइट जारी रखने की बात भी कही है.