अब भी बहुत कम हैं हमारे सांसदों की सैलरी जरा इन अमीर देशों की सूची तो देखिए!
सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है, जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी. नया मासिक वेतन 1.24 लाख रुपये होगा. दैनिक भत्ता 2,500 रुपये और पूर्व सांसदों की पेंशन 31,000 रुपये कर दी गई है. बावजूद इसके भारत में सांसदों की सैलरी विकसित मुल्कों की तुलना में काफी कम है.
