60 सेकंड में 6 राउंड फायर करेगा स्वदेशी MGS चीन-पाक के SH-15 MGS से बेहतर

MOUNTED GUN SYSTEM: भारतीय सेना आर्टिलरी आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है. पाकिस्तान तो चीन और अमेरिकी तोपों पर निर्भर है. भारतीय सेना ने अब स्वदेशी तोपों को चीन और पाकिस्तानी मोर्चे पर तैनात कर दिया है. भारतीय तौप खाने में हर तरह की स्पुवदेशी गन को शामिल करने का प्लान बड़ी तेजी आगे बढ़ रहा है. इसमें माउंटेड गन सिस्टम भी शामिल है.

60 सेकंड में 6 राउंड फायर करेगा स्वदेशी MGS चीन-पाक के SH-15 MGS से बेहतर