एलएसी पर चीन के हर दुःसाहस का मिलेगा करारा जवाब पेंगोंग झील में सेना के जाबांजों का लैंडिंग क्राफ्ट से प्रदर्शन

Indian Army in Pangong lake: भारतीय सेना के रणबांकुरों ने पूरे अस्त्र-शस्त्र के साथ एलएसी के पास पेंगोंग झील में लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट एक तरह का बोट है जो अत्याधुनिक रक्षात्मक प्रणालियों से लैस है और उससे झील के किसी भी हिस्से में सेना की टुकड़ी को ले जाने के लिए बनाया गया है.

एलएसी पर चीन के हर दुःसाहस का मिलेगा करारा जवाब पेंगोंग झील में सेना के जाबांजों का लैंडिंग क्राफ्ट से प्रदर्शन
नई दिल्ली. पिछले दो साल से भारत और चीन के बीच डोकलाम में जारी गतिरोध के बीच भारत ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है. भारतीय सेना के लड़ाकू दस्ते ने आज पूरे साजो-सामान और अस्त्र-शस्त्र के साथ लद्दाख के पेंगोंग झील में लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. चीन से लगे एलएसी के पास भारतीय सेना का यह प्रदर्शन दुश्मन के लिए एक चेतावनी है कि उसके हर दुःसाहस का अब करारा जवाब मिलेगा. लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट एक युद्धक बोट है. सैन्य बल से सुसज्जित सेना के कमांडोज ने पेंगोंग झील में इसका प्रदर्शन किया. यह बोट सेना के 35 जवानों को झील के किसी भी कोने में मिनटों में पहुंचा सकता है. इससे बहुत कम समय में सेना के जवान झील के उस पार भी पहुंच सकते हैं. पेंगोंग झील 134 किलोमीटर लंबी है. यह लद्दाख से लेकर तिब्बत तक फैली हुई है. झील के दूसरी तरफ चीनी सैनिक अक्सर अपनी घुड़की दिखाती रहती है. इसके जवाब में भारतीय सेना ने इस झील में लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट को उतारा है. इसे पूरी तरह से स्वदेशी तकनीकी पर बनाया गया है जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज ही कई अन्य उपकरणों के साथ सेना को सौंपा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भारतीय सेना को कई स्वदेशी हथियार और उपकरण सौंपे. इनमें एंटी-पर्सोनेल लैंड माइन निपुण, पैंगोंग झील में संचालन के लिए लैंडिंग क्राफ्ट अटैक, इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल और कई अन्य प्रणालियां शामिल हैं. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय सेना के ‘फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री सोल्जर इन ए सिस्टम’ (F-INSAS) की नई हथियार प्रणालियों और AK-203 असॉल्ट राइफल व शस्त्रों की जानकारी दी गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 15:10 IST