कश्मीर: सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन इलाके में देखे गए कई संदिग्ध पिछली बार यहीं हुई थी बड़ी मुठभेड़
कश्मीर: सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन इलाके में देखे गए कई संदिग्ध पिछली बार यहीं हुई थी बड़ी मुठभेड़
Jammu&Kashmir News: पुंछ के मेढंर सेक्टर में भट्टाधुरियां इलाकों में कुछ संदिग्धों के देखे जाने पर सेना और पुलिस अलर्ट पर हैं. इलाके में एक बड़ा सर्च ओपरेशन शुरू हो गया है. भट्टाधुरिया वही इलाका है जिसमें अक्टूबर 2021 में आतंकियों के साथ एक बड़ी मुठभेड हुई थी,
श्रीनगर: जिला पुंछ के मेंढर सेक्टर में भट्टाधुरियां इलाकों में कुछ संदिग्धों के देखे जाने के बाद भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस अलर्ट पर है. इलाके में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. भट्टाधुरिया वही इलाका है, जिसमें अक्टूबर 2021 में आतंकियों के साथ एक बड़ी मुठभेड हुई थी. उस दौरान भारत के 9 जवान शहीद हुए थे. अधिकारियों का कहना है कि ये इलाका घना जगंल है, जिसमें आतंकियों की तलाश करना बहुत कठिन है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर में सीमा के पार से माहौल बिगाड़ने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और पाकिस्तान सेना नई-नई चाल चलते रहते हैं. आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में तैनात भारत के वीर जवानों ने हर बार इन आतंकवादियों को सबक सिखाया है.
इससे पहले, 11 अक्टूबर 2021 को पुंछ के डेरा की गली में सुबह लगभग पांच बजे आतंकवादियों ने भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद कई घंटों तक मुठभेड़ चली. जब भारतीय सेना हावी होने लगे तो आतंकियों ने खुद को बचाने के लिए मौसम और घने जंगल का फायदा उठाया और भट्टादूरिया इलाके में जाकर छिप गए.
सेना के पांच जवानों के शहीद हो जाने के बाद, 14 अक्टूबर की शाम को मेंढर के नर खास वन क्षेत्र में ऑपरेशन फिर शुरू किया गया. भारतीय सेना के विशेष बलों को वहां घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों के छोटे समूहों की तलाशी और उन्हें निशाना बनाने के लिए तैनात किया गया है. इन ऑपरेशनों में अब तक भारतीय सेना के 9 जवान शहीद हो चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर: मेंढर सेक्टर में LoC के पास फटा ग्रेनेड, घटना में एक अफसर और JCO शहीद
बता दें कि पुंछ और राजौरी में कई ऐसे इलाके हैं, जिनके रास्ते ये आतंकी घुसपैठ करते हैं और इन आतंकियों को सारी सूचना स्थानीय लोगों से ही प्राप्त होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Jammu kashmir news, Military operation, TerrorismFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 16:55 IST