चीनी माल हुआ तो कॉंट्रेक्ट कौंसिल सेना ने दिया कड़ा संदेश
INDIAN ARMY DRONE: स्वदेशी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए सेना ने कई ट्रायल का आयोजन किया. कई कंपनियों ने अपने ड्रोन का डेमों भी दिया. लेह में ड्रोनोथन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. इस कार्यक्रम में कई स्वदेशी कंपनियों में अपने प्रोडक्ट के लेकर आई. खास बात तो यह है कि कंपिटिशन इस कदर बढ़ गया है कि अगर कोई चीनी पार्ट को छिपाने की कोशिश करता है तो दूसरी कंपनी उसकी शिकायत कर देती है.
![चीनी माल हुआ तो कॉंट्रेक्ट कौंसिल सेना ने दिया कड़ा संदेश](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/्drone-1-2025-02-580e50717d873bbf7e1cb9879a75568a-3x2.jpg)